अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी(आरएनएस)। मोतीनगर भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के समीप हल्द्वानी से लालकुआं को आ रहे युवको की मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। घायल युवको को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया, जिनमे से एक युवक की मौत हो गईं दूसरे को उपचार के बाद घर भेज दिया है, युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते चले कि रविवार की रात में लगभग 8.15 बजे भूपेंद्र सिंह कोरंगा पुत्र जगदीश सिंह कोरंगा निवासी संजय नगर- 2, बिंदुखत्ता व कमल धारियाल निवासी राजीव नगर 1 बोरिंगपट्टा बिंदुखत्ता हल्द्वानी से घर आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, वे मोतीनगर भारत पेट्रोलियम के समीप अपनी मोटरसाइकिल से लालकुआं की ओर आ रहे थे, प्रत्यक्षदर्षियों ने घायल दोनों युवको को 108 की मदद से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया, जहां भूपेंद्र सिंह कोरंगा पुत्र जगदीश सिंह कोरंगा निवासी संजय नगर- 2, बिंदुखत्ता की उपचार के दौरान मौत हो गई, और दूसरे युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।