अघोषित बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी

रुड़की। नगर में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हो चुके हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। हररोज तड़के चार बजे बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। कई घंटों की कटौती के बाद आपूर्ति फिर से चालू हो पाती है। नगर में पिछले एक महीने से अधिक समय से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। कटौती से लोगों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही उमस भरी गर्मी में भी लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लगातार बिजली कटौती से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है। इसके साथ पेयजल संकट भी पैदा हो रहा है। पशुपालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। वह न तो वह पशुओं के लिए चारा काटने की व्यवस्था कर पाते हैं और न ही उन्हें पानी पिलाने की व्यवस्था हो पाती है। हर रोज नगर और आसपास के इलाके में तड़के चार बजे बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इसके बाद सुबह नौ बजे के आसपास बिजली सुचारू होती है लेकिन उसके बाद बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है।


Exit mobile version