लाखों का माल समेटकर प्रेमी के साथ प्रेमिका फरार
रुड़की। शादी समारोह के प्रोग्राम के दिन प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। घर से करीब आठ लाख रुपये के जेवर और करीब ढाई लाख रुपये का कैश समेटकर दोनों फरार हुए है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश को महिला दरोगा के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है।
सिविल लाइंस कोतवाली को क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि बड़े भाई के पुत्र की शादी समारोह का कार्यक्रम था। मंगलवार को देर रात पुत्री घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार की प्राथमिक जांच के सामने आया कि क्षेत्र का युवक ही पुत्री को बहला फुसलाकर लेकर गया है। अनहोनी की आशंका पर घर में सामान चेक किया तो करीब आठ लाख के जेवरात और करीब ढाई लाख रुपये का कैश गायब मिला। दोनों की काफी तलाश की गई। लेकिन कहीं से कुछ भी पता नहीं चल पाया। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि सागर पाल निवासी रुड़की के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।