सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के गुर सिखाए

हरिद्वार। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और हरिद्वार समन्वयक संजीव वर्मा ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर पर मीडिया एवं सोशल मीडिया के लिए मंडल प्रभारी और सह प्रभारियों का गठन करना है। जिससे केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाई जा सके। यह बात उन्होंने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारियों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में गत वर्षों के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि बेहतर संवाद के लिए स्थानीय मीडिया के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए सरकार की उपलब्धियों को प्रचार करें। पार्टी के सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी शेखर वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर सरकार की नीतियों को जनता पहुंचाएं तथा प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया की उपयोगिता समझाने का कार्य करें। बैठक का शुभारंभ जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, कार्यालय प्रभारी लाल शर्मा, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी प्रदीप सैनी, सोशल मीडिया लोक सभा प्रभारी आशीष पीयूष कुमार, आशीष सैनी, जबल सहगल, सचिन कश्यप सहित समस्त मंडलों के मीडिया एवं सह मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version