अधिवक्ताओं ने दी चक्का जाम व बाजार बंद की चेतावनी

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

काशीपुर। 210 एलआर एक्ट की फाइलें एसडीएम कोर्ट वापस भेजने तथा सर्किल रेट कम करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही तीन दिन के अंदर मांगे पूरी न होने पर चक्का जाम के साथ बाजार बंद करने की चेतावनी दी। गुरुवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन 20 वें दिन भी जारी रहा। बार अध्यक्ष ने कहा कि यदि तीन दिन के अंदर बढ़े हुए सर्किल रेट तथा 210 एलआर एक्ट की फाइलें एसडीएम कोर्ट में वापस नहीं भेजी गई तो वह चक्का जाम करने तथा बाजार बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि अधिवक्ता 20 दिनों से लगातार तहसील, रजिस्ट्रार ऑफिस तथा एसडीएम कोर्ट के कामों से विरत हैं। उसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। संचालन सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने किया। यहां कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, अवधेश चौबे, प्रदीप सक्सेना, वीरेंद्र चौहान, नीरज खुराना, नरेश खुराना, रोहित, अरोरा, सुनील यादव, सुमित राठी, शादाब खान, पवन कुमार, संजय कुमार, अशोक शर्मा, गौरव राजपूत, अमन राणा रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is