अडाणी समूह को बिना औपचारिकता करोड़ों का कर्ज देने का आरोप, काँग्रेस ने किया प्रदर्शन
पौड़ी। युवा कांग्रेस ने सतपुली एसबीआई बैंक के बाहर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर अडाणी समूह को बिना औपचारिकता पूरे किए करोड़ों का कर्ज देने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने यहां केंद्र सरकार पुतला फूंकते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग भी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण देश रसातल में जा रहा है और चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। पदाधकारियों ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी इस समूह को करोड़ो रुपया उधार दे चुकी है। ऐसे में देश के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह और प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड आशीष नेगी ने कहा कि हाल ही में अडाणी समूह की एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमे वित्तीय अनियमितता और स्टॉक बाजार में तेजी से बढ़ते हुए शेयर के दामों का मुद्दा उठाया गया। एआईसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि अडाणी समूह में हुए जोखिम भरे निवेशों पर संसद में बहस होनी चाहिए।
रिपोर्ट आने के बाद अडाणी के शेयर्स में तेजी से गिरावट आई, जिससे कई निवेशकों पैसा डूब गया। एलआईसी में अडानी ने बड़ा निवेश किया था जिसकी वजह से पॉलसीधारकों का पैसा डूबा है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि एसबीआई ने भी इस कंपनी को करोड़ों रुपये उधार दिए। मामले में रोष जाहिर करते हुए युवा कांग्रेस ने बैंक के सामने केंद्र सरकार पुतला फूंकते हुए मांग की कि जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस या संयुक्त संसदीय समिति की निष्पक्ष जांच इस मामले में करवाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष रोहन नेगी, सुरजन रौतेला, अमित रावत, रविंद्र सिंह, कीरत रावत, विजेंदर सिंह, विकास रावत, नितिन ममगाईं, आलम, दिव्या बुडाकोटी, माया गोसाई, आरती आदि शामिल रहे।