पर्यटन गतिविधियों से मिले रोजगार: सीडीओ

पौड़ी। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में अफसरों और होटल एसोसिएशन के पदाधकारियों से पर्यटन गतिविधियों के बेहतर संचालन को लेकर चर्चा की। बैठक में पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया। समिति की बैठक लेते सीडीओ ने थलीसैंण में पर्यटन गृह आवास, खिर्सू बासा होमस्टे द्वितीय, सतपुली फिशरी सेंटर के संचालन और साहसिक खेल उपकरणों को किराये में दिये जाने पर भी चर्चा की। जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि कुछ स्थानों पर विभाग स्वयं भी पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने की क्षमता का विकास करें। बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े अधिकारियों व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बेहतर रूप से संचालित तथा क्रियान्वयन करने के संबंध में चर्चा करते हुए सुझाव भी लिए गए। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटन गृह आवास, होम स्टे तथा सतपुली में फिशरी सेंटर को स्थानीय लोगों के माध्यम से संचालित करें। जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सके। पर्यटन की गतिविधि के लिए आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए लोगों को अधिक से अधिक पर्यटन से जोड़े। साहसिक खेल उपकरणों का साप्ताहिक तथा मासिक पैकेज बनाकर निर्धारित मूल्य पर किराये में देने को कहा भी कहा गया, जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकेगा।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, सहित डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित होटल एसोएिएशन स्वार्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, पौड़ी के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version