आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा मिले : विहिप

पौड़ी(आरएनएस)। जम्मू कश्मीर में बीते दिनों बैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले पर विश्व हिंदू परिषद पौड़ी ने कड़ी नाराजगी जताई है। बुधवार को परिषद ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने व कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। बुधवार को ज्ञापन भेजते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री मातंग मलासी, जिला संयोजक अरुण चमोली ने कहा कि इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है। कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यता है। उन्होंने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार को इस मामले में कठोर कदम उठाने के लिए निर्देश देने की मांग उठाई है। इस मौके पर परमानंद चतुर्वेदी, दीपक कुमार, नरेंद्र, अंश, मंजीत आदि शामिल थे।


Exit mobile version