इस महीने 93 फीसदी चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का स्टॉक

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अडानी पावर का शेयर बुधवार को 5 फीसदी की अपर सर्किट बैंड के साथ 106.70 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका नौ साल का उच्चतम स्तर है। गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की कंपनी का शेयर लगातार आठवें दिन चढ़ा है। यह अगस्त 2011 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर चल रहा है।
इस इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी का शेयर मार्च में अब तक 93 फीसदी बढ़ चुका है। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने अडानी पावर के खिलाफ राजस्थान की बिजली वितरण कंपनियों की एक रिव्यू पीटिशन को खारिज कर दिया था। इन कंपनियों ने कंपनसेटरी टैरिफ के मुद्दे पर पिछले साल अगस्त में आए एक फैसले को चुनौती दी थी।
अडानी 21वें नंबर पर
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ बुलेट की रफ्तार से बढ़ रही है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस समय वह 56.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के रईसों की सूची में 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पिछले महीने की शुरुआत मे वह इस सूची में 35वें स्थान पर थे। एशिया में वह मुकेश अंबानी, चीन के झोंग शैनशैन और मा हुआतेंग के बाद चौथे नंबर पर हैं।

शेयर करें..