रुद्रपुर चाभीकांड में चिन्हित उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू

रुद्रपुर। विगत दिनों इंद्रा चौक पर सीपीयू कर्मी के युवक के माथे में चाबी घोंपने के बाद रम्पुरा बस्ती के लोगों पर अराजकता फैलाने के आरोप में डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब पुलिस टीम ने मौके पर बनी वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्ह्ति करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में पुलिस को काफी हद सफलता भी मिली है। बताते चलें कि पिछले दिनों इंद्रा चौक पर सीपीयू कर्मियों पर रंपुरा के बाइक सवार दीपक कुमार के माथे में चाभी घोंपने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने इंद्रा चौक हाईवे पर अराजकता फैलाते हुए पुलिस पर पथराव किया था। दो घंटे चले इस अराजकता के बाद अगले दिन कोतवाली पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था और मामले की जांच किच्छा कोतवाल को सौंप दी थी। इसके बाद पुलिस ने अराजक लोगों की पहचान शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए घटना स्थल पर बनी वीडियो व चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उधर, सीओ अमित कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पहचान करना पुलिस कार्रवाई का एक हिस्सा है। इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है। चिन्हिकरण के बाद आलाधिकारियों के आदेशों के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version