एसिड अटैक की पीड़िता सुरक्षित
रुड़की। एसिड अटैक मामले में एसपी क्राइम रेखा यादव ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर एसिड अटैक पीड़िता के साथ मुलाकात कर उसके बयान भी दर्ज किए। उसकी बहन से भी बातचीत की। उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। बताया कि पीड़िता पूरी तरह से सुरक्षित है। प्लास्टिक सर्जन से राय लेने पर विचार चल रहा है। बीते शनिवार कि रात करीब दस बजे नगर के मोहल्ला निवासी एक दुष्कर्म पीड़िता अपनी बहन के साथ स्थानीय चिकित्सक दवाई लेने के लिए गई थी। बताया गया कि रास्ते में बाइक सवार युवक द्वारा उन पर तेजाब फेंका गया। जिसमें एक बहन के कपड़े जल गए थे जबकि पीड़िता के शरीर पर कई स्थानों पर घाव बने बताए गए हैं। सोमवार को एसपी क्राइम रेखा यादव कोतवाली पहुंची। उन्होंने एसिड अटैक पीड़िता से मुलाकात कर उसके बयान दर्ज किए। साथ ही उसके बहन के साथ भी बातचीत कर उन्होंने जानकारी हासिल की।