अचानक बढ़ा अलकनंदा नदी का जल स्तर

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। जिसके कारण नदी किनारे रहने वाले लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। पानी बढऩे से अल्केश्वर घाट सहित नगर के अन्य घाट जलमग्न हो गए। पानी के साथ बड़ी मात्रा में भारी-भरकम लकडिय़ां भी बह कर आई। साढ़े ग्यारह बजे से करीब सवा बारह बजे तक नदी का जल स्तर बढ़ा रहा। लोगों का कहना है कि बांध से बिना सायरन बजाए ही पानी छोड़ा गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी में पानी बढ़ गया। बताया जा रहा है कि पानी बढने पर बांध के गेट से पानी छोड़ दिया गया। जिससे बांध से नीचे नदी के बहाव वाले क्षेत्र में पानी बढ़ गया। अचानक पानी बढऩे से लोगों में दहशत फैल गई। करीब एक घंटे तक नदी में बड़ी मात्रा में पानी बढ़ा रहा। इस दौरान नदी घाटों पर बह कर आई लकडिय़ां भी बड़ी मात्रा में एकत्रित हो गई। जिन्हें निकालने के लिए लोग जुट गए। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नदी में पानी बढ़ गया था, लेकिन पानी खतरे के निशान से नीचे था। जिस कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से बांध से बिना सायरन के पानी छोड़े जाने की शिकायत मिली है। इस संदर्भ में कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा।


Exit mobile version