अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा ने मनाया 73वां स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वे स्थापना दिवस पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में स्वच्छता अभियान व परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद व सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और मिष्ठान वितरण किया। प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा आज विद्यार्थी परिषद 72 वर्षों की हो चुकी है। आज पूरे भारत वर्ष में परिषद के कार्यकर्ता सभी इकाइयों में 73 वां स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मना रहे हैं। 72 वर्षों में विद्यार्थी परिषद का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम रहा है। इन 72 वर्षों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनेकों छात्र व सामाजिक आंदोलन किए। विद्यार्थी परिषद इन 72 वर्षों में छात्रहितों के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी छात्रहितों के कार्य करते रहेगी। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान अपने स्वास्थ की चिंता किए बिना कोरोना संक्रमित लोगों की हर सम्भव मदद की है। परिषद के कार्यकर्ता हमेशा से समाज की उम्मीदों पर खरा उतरता है। परिषद के कार्यकर्ता एक बार पुनः पूर्व की भांति कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आने वाले समय में छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपतियों से मिलें और छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे। परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी, विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रदेश संयोजक sfd निर्मल तड़ागी, जिला संयोजक कमल नेगी, सह शोध प्रमुख दीपक उप्रेती, नगर मंत्री पंकज बोरा, परिसर अध्यक्ष देवेश बिष्ट, मनीष कनवाल, राहुल कनवाल, सार्थक साह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।