आयुष्मान कार्ड में कटौती किए जाने पर पेंशनरों ने जताई आपत्ति

बागेश्वर। अटल आयुष्मान कार्ड में कटौती किए जाने पर पेंशनरों ने कड़ी आपत्ति जताई है। शासनादेश वापस लेने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही पेंशनरों के भी गोल्डन कार्ड बनाने की मांग की है। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी, अधिकारी एवं शिक्षक पेंशनर्स संगठन से जुड़े लोग गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा अटल आयुष्मान योजना में अनलिमिटेड चिकित्सा उपचार के नाम से की जाने वाली कटौती तुरंत सरकार को बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संगठन और सरकार के बीच कई स्तर की बात हुई थी, तब केंद्र संगठन ने अपने पत्र में आयुष्मान कार्ड की जाने वाली कटौती कम करने की मांग की थी। इसके बाद भी सरकार ने इसमें कटौती की है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अन्य नागरिकों की भांति पेंशनरों को भी निशुल्क चिकित्सा देने और गोल्डन कार्ड जारी करने की मांग की। इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री बहादुर सिंह परिहार, उपाध्यक्ष भवानी राम आगरी, हरीश चंद्र उपाध्याय, बची सिंह कार्की, बचगिरी गोस्वामी आदि शामिल थे।