आयुर्वेदिक विवि में कर्मचारियों ने किया तीन घंटे का कार्यबहिष्कार

हरिद्वार। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर गुरुवार को शुरू हुआ आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आंदोलन के अगले चरण में तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में रैली भी निकाली। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं कालेज में कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष खेमनंद भट्ट ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की पदोन्नति, गोल्डन कार्ड, मृतक आश्रित की नियुक्ति, उनके देयक, वेतन विसंगति दूर नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को कार्यबहिष्कार की अवधि को दो घंटे से बढ़ाकर तीन घंटे कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी तीन घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों की मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान दिलबर सिंह सत्कारी, कांता, मोहित मनोचा, रमेश चंद्र पंत, राकेश चंद्र, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा उपाध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी, राकेश चन्द्र, मनोज पोखरियाल, विनोद कश्यप, उत्तम कुमार, राजपाल सिंह, राकेश चन्द्र, मनीष, कश्मीरी लाल, रमेश चंद्र पंत, लोकेंद्र, संदीप, धुर्व, अरुण, अमित, कला, नित्या, ममता, मनीषा, मनोज पोखरियाल, सुनील, प्रमोद, उपाशना, नीमा,नाथी, दयाल, जोहर सिंह, नवीन, रोहन, आदि शामिल रहे।