आयुर्वेद विवि गुरुकुल परिसर के मुख्यद्वार पर कर्मचारियों ने लगाया ताला

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर के कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने पर गुरुवार को परिसर के मुख्यद्वार पर ताला लगाकर विवि के कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि समय से वेतन न मिलने से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के महामंत्री आशुतोष गैरोला ने कहा कि तीन माह से गुरुकुल आयुर्वेद परिसर के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। बच्चों की फीस से लेकर मकान की किश्त तक रुक गई है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय) के अध्यक्ष खेमानन्द भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों के परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। कर्मचारियों को दिवाली का बोनस तक सरकार ने नहीं दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव वेतन दिलाने के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी महासंघ के कोषाध्यक्ष ताजवर सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारी तब तक संघर्ष करते रहेंगे, जब तक कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल जाता।
इस अवसर पर स्मिता कोठियाल, प्रियंका आर्य, कमलेश, ममता पाल, सोनिका, जगजीत सिंह कैन्तुरा, जौहर सिंह दानू, संदीप त्रिपाठी, राजू, पप्पू, अरुण, लोकेन्द्र, ईशा, मोहित, अंकित, राकेश आदि उपस्थित रहे।