आयकर विभाग ने स्थापना दिवस पर रोपे पौधे

श्रीनगर गढ़वाल। आयकर विभाग का 163 वां स्थापना दिवस के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर बालिका इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सीए वेदवर्त शर्मा ने करदाताओं के सुविधार्थ आयकर विभाग को सुझाव दिया कि विभाग को कर विवरणी भरने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची को पहली अप्रैल को ही पोर्टल पर डाल देना चाहिए व सत्र के बीच में इसमें परिवर्तन नहीं करना चाहिये। टैक्स एक्सपर्ट प्रशांत नौटियाल ,अक्षय मैहलोत्तरा ने सुझाव दिया कि क्षेत्र में टैक्स एक्सपर्ट कम होने व कनेक्टिविटी की दिक्कतें होने के चलते आयकर विवरणी दाखिल करने की तिथि नॉन ऑडिट की स्थिति में 30 सितंबर व ऑडिट की स्थिति में 30 नवम्बर निर्धारित की जानी चाहिये। आयकर अधिकारी मीना बिष्ट ने कहा कि आयकर सम्बंधित किसी भी समस्या आने पर वे निसंकोच आयकर कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाएं उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रतीक राठौर, अमित कुमार, सुशील मैठाणी, जगत सिंह चौहान, दीपक नौटियाल, नवनीत जैन, बृजेश भट्ट, जे.पी. सेमवाल, प्रशांत नौटियाल, अक्षय, राजीव विश्नोई मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version