15/12/2022
18 दिसंबर को होगा उपनल महासंघ पौड़ी जिला कार्यकारिणी चुनाव

श्रीनगर गढ़वाल। उपनल महासंघ की पौड़ी जिला कार्यकारिणी का चुनाव जिला पंचायत सभागार में 18 दिसंबर को होगा। उपनल महासंघ के संगठन मंत्री व पेयजल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपनल महासंघ की समस्त जिला कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए महासंघ की मजबूती हेतु नई कार्यकारिणी गठित की जा रही है। इसी क्रम में 18 दिसम्बर को पौड़ी जिला की कार्यकारिणी का भी गठन किया जाना है। जिसमें प्रदेश महासंघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने पौड़ी जिले के सभी विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया है।