चार महीने बाद भी नहीं मिला ठगी के शिकार शिक्षक को इंसाफ

रुद्रपुर। क्षेत्र के एक व्यक्ति के द्वारा ठगी के शिकार हुए शिक्षक को पुलिस चौकी में इंसाफ के लिए चक्कर काटते हुए चार महीने बीत गए। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस उन्हें हर बार कार्रवाई करने की बात कहकर उन्हें टरका रही है। स्थानीय पुलिस के रवैये से खफा शिक्षक ने अब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का मन बनाया है।
गूलरभोज नई बस्ती वार्ड चार निवासी प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हरिदत्त पांडे से वार्ड चार के ही विष्णु ने उनके चौपहिया वाहन को कंपनी में लगाने का झांसा दिया। आरोप है कि इस व्यक्ति ने टैक्सी परमिट बनाने के लिए शिक्षक से 20 हजार रुपये ले लिए। करीब तीन महीने बीतने के बाद भी परमिट नहीं बना तो संपर्क साधने पर उसने उल्टा शिक्षक को भला-बुरा कहा। बार-बार पैसों की वापसी की मांग करने पर यह व्यक्ति उनको जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। हताश शिक्षक ने सात नवंबर 2021 को पुलिस चौकी गूलरभोज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस बीच अध्यापक चौकी के चक्कर काटते रह गए लेकिन इंसाफ नहीं मिला। हर बार चौकी प्रभारी द्वारा उनको आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। पुलिस के ढुलमुल रवैये से खफा हरिदत्त पांडे ने कहा कि वह मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष ले जाएंगे।


Exit mobile version