12/07/2022
झपटमार ने युवक के हाथ से छीना पर्स

रुद्रपुर। बाजार से अपने घर लौट रहे युवक से झपटमार ने पर्स छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि पर्स में 19 ग्राम की सोने की चेन, 720 रुपये नगद और आधार कार्ड, पेनकार्ड रखे हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 16 निवासी हरिशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 जुलाई को रात करीब आठ बजे व सर्राफा बाजार से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर की गली में घुसा एक झपट्टामार ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया। उसने झपटमार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी फरार हो गया। झपटमारी की घटना से गली में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।