आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर विवाद

रुड़की। सोलानीपुरम में लोगों की शिकायत पर आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने कुत्ते ले जाने का विरोध किया, जिसको लेकर कॉलोनी से लेकर कोतवाली तक हंगामा हो गया। कॉलोनीवासियों ने एक युवती पर बाहर से लोग बुलाकर अभद्रता और मारपीट कराने का आरोप लगाया है। सोलानीपुरम में गली में घूमने वाले कुत्तों ने कई लोगों को काटा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। इसपर गुरुवार को नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए पिंजरा लेकर कॉलोनी पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि खुद को पशु प्रेमी बताने वाली एक युवती वहां आयी और कुत्तों को ले जाने का विरोध करने लगी। आरोप है कि युवती के कहने पर बाहर से आए एक युवक ने कॉलोनी की महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट की। जिसको लेकर कॉलोनी में हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में भी उनके बीच जमकर कहासुनी हुई। करीब एक घंटे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा। स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी का कहना है कि गली में घूमने वाले कुत्ते रोज किसी न किसी को काट देते हैं। करीब बीस-पच्चीस लोगों ने आवार कुत्तों को पकड़ने की मांग को लेकर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। वहां से आदेश आने के बाद निगम टीम कुत्तों को पकड़ने गई थी, लेकिन एक युवती ने विरोध किया और बाहर से लोग बुलाए। पूरी कॉलोनी के लोग ही केवल गली में घूमने वाले कुत्तों से परेशान है। कोतवाली में लगातार हंगामा और भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने किसी तरह लोगों को बाहर किया। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में जांच की जाएगी।


Exit mobile version