आत्महत्या के इरादे से पहुंचे व्यक्ति को बचाया

हरिद्वार। आत्महत्या के इरादे से यहां पहुंचे एक व्यक्ति की जान स्थानीय पुलिस ने बचा ली। पुलिस ने समझाबुझाकर उसे यहां पहुंचे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात अमरापुर गंगा घाट की है। देर रात पुलिस को सूचना मिली की अमरापुर घाट के पास मौजूद एक व्यक्ति आत्म्हत्या करने के इरादे से मौजूद है। सूचना मिलने पर चेतक सवार कांस्टेबल रमेश चौहान एवं भागचंद आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की तब उसने अपना नाम राजकुमार निवासी बम्बूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा यूपी बताया। बताया कि वह परिजनों से नाराज होकर चला आया था। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया व्यक्ति आत्महत्या करने के मकसद से ही आया था लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी एक बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


Exit mobile version