आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

पौड़ी। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन(सीटू) ने स्टूडेंटस फैडरेशन आफ इंडिया(एसएफआई) के कार्यकर्ताओं पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने की कड़ी निंदा की है। सीटू के पदाधिकारियों ने एसएसपी पौड़ी को ज्ञापन देकर जल्द ही आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को सीटू के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस दौरान सीटू के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, जिलामंत्री देवानंद नौटियाल ने कहा कि बीते शनिवार की देर शाम को एसएफआई की बारात घर में राज्य स्तरीय कार्यशाला चल रही थी। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता शराब के नशे में पहुंचे। उन्होंने कार्यशाला में छात्रों के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की। मारपीट में 2 कार्यकर्ताओं को चोटे आई है। कहा कि इस घटना से शहर शर्मसार हुआ है। कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सीटू पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।