आपदा राहत सामग्री पहुंची बागेश्वर

बागेश्वर। रेडक्रॉस सोसायटी की प्रदेश समिति ने बागेश्वर के लिए राहत सामग्री भेजी है। यह सामग्री आपदा प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस के माध्मय से बांटी जाएगी। जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया कि प्रदेश समिति से भेजी गई राहत सामग्री उन्हें मिल गई है। जिले में लगातार आपदाएं आ रही है। अभी तक जहां भी आपदा आई है उनकी टीम ने राहत सामग्री बांटी है। अब और सामग्री मिल गई है। इससे आपदा प्रभावितों को राहत मिलेगी। जो सामग्री आई है उसमें 150 किचन सेट, 60 तिरपाल, तीन टैंट, दो ऑक्सीजन कंसटेनर, 15 बाल्टियां हैं। इस सामग्री को सोसायटी के सदस्य मोनू के कमरे रख दिया है। जरूरत पड़ने पर इसका वितरण होगा। इस मौके पर सोसयाटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाणद्व कन्हैया वर्मा, जगदीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


शेयर करें