आपदा राहत के कार्यों को लेकर संबंधित एजेंसियां रहें तैयार: डीएम

रुद्रपुर(आरएनएस)। मानसून सत्र को देखते हुए बाढ़ आपदा की संभावनाओं के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों को त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन कार्यालय से पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर (जल पुलिस, नानकमत्ता) तथा एसडीआरएफ टीम को आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरण वितरित किए। उन्होंने जलभराव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत और बचाव कार्यों के लिए जीवन रक्षक उपकरण, रॉफ्टिंग बोट, पम्प, हेलमेट, रस्सियां, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, फर्स्ट एड किट, सर्च लाइट, वाटर रेस्क्यू किट संबंधित विभागों को सौंपे। डीएम ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हों और समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई कर सकें। वहीं एडीएम कौस्तुभ मिश्र कहा कि आपदा की स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता और त्वरित कार्रवाई ही जनहानि को कम करने में सहायक होती है। उन्होंने संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। यहां एडीएम पंकज उपाध्याय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, प्लाटून कमांडर, 31वीं वाहिनी पीएसी रमेश चन्द्र ततराडी, टीम प्रभारी, एसडीआरएफ से अर्जुन सिंह समेत पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन विभाग एवं एसडीआरएफ के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!