आपदा प्रभावितों के हितों को लेकर विधायक धामी ने भेजा सीएम को ज्ञापन

पिथौरागढ़। ठंड के मौसम में राहत कैंपों व टैंटों में रह रहे आपदा प्रभावितों के हितों को लेकर स्थानीय विधायक हरीश धामी ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा चार माह बाद भी बेघर हो चुके प्रभावितों को अब तक सरकार छत नहीं दे सकी है। ठंड के बीच ये प्रभावित टैंटों में कैसे रहेंगे, इसकी चिंता सरकार को नहीं है। कहा शीघ्र प्रभावितों की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो वह फिर से प्रभावितों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे। सोमवार को धारचूला विधायक कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा जुलाई माह में आई आपदा ने धारचूला व मुनस्यारी के कई लोगों को गहरे जख्म दिए हैं, जिन्हें भर पाना उनके लिए मुश्किल है। लेकिन चार माह बीतने के बाद भी सरकार की तरफ से उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। कहा तब सरकार ने बेघर हो चुके लोगों को राहत कैंपों व टैंटों में रखकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। लेकिन उन्हें पक्की छत देना भूल गई है। ठंड के मौसम में प्रभावित परिवारों के लिए कैंपों व टैंटों में रहना अब मुश्किल हो रहा है। लेकिन सरकार को इसकी चिंता ही नहीं है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र प्रभावितों की सुध नहीं ली गई तो वह फिर से उनके साथ सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे। कहा वे प्रभावितों के साथ देहरादून पहुंचकर सीएम आवास के बाहर धरना देंगे। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, जगत महर, जगदीश विष्ट,जगदीश देवली, विक्रम विष्ट शामिल रहे।