आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याएं प्रमुखता से उठाएंगे कांग्रेसी

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ ऊखीमठ विकासखंड की तुंगनाथ घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तुंगनाथ घाटी के मुक्कू गांव के ग्वार, दिलाना, पापड़ी, मस्तरा, ताला सहित विभिन्न क्षेत्रों में भू धंसाव और भू कटाव के कारण कई इलाकों में ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसको देखते हुए कांग्रेसियों के शिष्टमंडल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। नेगी ने कहा भू धंसाव के कारण कई आवासीय व व्यावसायिक भवनों के साथ-साथ कृषि भूमि का कटाव भी हुआ है। सरकार व प्रशासन से मांग की है कि अति शीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में आम जनमानस को उनके भवनों व कृषि भूमिका मुआवजा वितरित कर जनता को राहत पहुंचाई जाए। कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार केदार घाटी में भारी वर्षा होने के कारण क्षेत्र के ताला, मस्तरा व मुख्य क्षेत्र में पूरे भू धंसाव से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण रातों को सो भी नहीं पा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और रास्तों जैसी सेवाएं भी बाधित हो रही है। जिसके चलते क्षेत्र वासियों को भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ा रहा है।

शेयर करें..