आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

अल्मोड़ा। जनपद में आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों की एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस बार सामान्य से अधिक, लगभग 105 प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में हम सभी को पूर्व से ही तैयार रहना होगा। बरसात शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त कर लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। तहसील स्तर पर खोज और बचाव से जुड़े उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। थानों या तहसीलों में चेतावनी जारी करने के लिए सायरन की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना प्रसारित की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सिविल डिफेंस मॉकड्रिल कराई जाए, जिससे आपदा की वास्तविक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वह जिले की सड़कों की स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखे और बंद कलवर्टों की समय पर सफाई कराना सुनिश्चित करे। खोज एवं बचाव उपकरण यदि कहीं कम हों, तो उनकी तत्काल खरीद की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी आपदा नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहेंगे और संबंधित सभी मोबाइल नंबर चालू स्थिति में हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होते हैं, इसलिए इन महीनों के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। बैठक में डीएफओ दीपक सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, एसडीएम संजय कुमार, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।