आप ने यात्रा तैयारियों पर उठाए सवाल

नई टिहरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। कहा कि आगामी कुछ दिनों के भीतर चारधाम यात्रा शुरू हो जाऐगी, लेकिन अभी तक चारधाम यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भले ही प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कर रही हो,लेकिन हकीकत में धरातल पर ऐसा नजर नहीं रहा है। उन्होंने ने बताया कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा पड़ा है। यात्रा मार्गों पर पड़े गड्ढों को अभी तक भरा नहीं गया। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले खराब हैंडपंप को ठीक नहीं किया गया है, अस्थाई शौचालयों का निर्माण भी कही दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में पर्यटक अपने साथ क्या संदेश लेकर जाऐगा। कहा जनता ने भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है, युवा वर्ग रोजगार के लिये परेशान है, सरकार भर्ती नकल विरोधी कानून का ढोल बजाकर प्रचार प्रसार में जुटी है, लेकिन इसके बाद भी नकल माफिया पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में युवाओं को स्वरोजगार मिल सकता है, लेकिन सरकार इस ध्यान देने को तैयार नहीं है। केंद्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार भी जनता को गुमराह करने में लगी है।