आप कार्यकर्ताओं ने उपवास रख किया किसान बिल का विरोध

पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर नए किसान बिल को लेकर विरोध जताया। कहा सरकार किसानों से उनका हक छिन रही है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा किसानों की मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी पार्टी संघर्षरत रहेगी। सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में उपवास रखा। प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान खत्री ने कहा किसानों की मांगें बिल्कुल जायज हैं। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार उनकी मांगों को अनुसना कर रही है। उल्टा आंदोलनतर किसानों पर कभी पानी की बौछारें तो कभी उन्हें पीटा जा रहा है। कहा किसानों का उगाए अनाज पर उनका हक है। न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करना भी उनका अधिकार है। राकेश वर्मा ने कहा सरकार मंडियों को खत्म करने की साजिश कर रही है। जब तक किसान विरोधी इस काले कानून को निरस्त नहीं जाएगा, पार्टी शांति से नहीं बैठेगी। बाद में कार्यकर्ताओं ने नए कृषि बिल को लेकर डीएम को ज्ञापन भी दिया। यहां गोविंद बिष्ट, डॉ. लोकेश जोशी, एडवोकेट सरोज देउपा, एडवोकेट आलोक चौधरी, नवीन शर्मा, इमरान, मुकेश आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version