आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक स्वच्छता की दी जानकारी

विकासनगर। बाल विकास विभाग की ओर मासिक स्वच्छता दिवस को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया गया। ब्लॉक सभागार कालसी में आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 28 मई को स्वच्छता दिवस को लेकर बाल विकास विभाग और शिवाख्य फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 90 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी देने के साथ प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेष्ठ उप प्रमुख भीम सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर जेष्ठ उप प्रमुख ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे हैं। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों की सफलता के लिए समाज को जानकारी होनी आवश्यक है। जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग और फाउंडेशन की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को माहवारी स्वच्छता, रजोनिवृत्ति, प्रजनन स्वास्थ्य, भावनात्मक कल्याण एवं ध्यान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर कनिष्ठ उप प्रमुख रितेश असवाल, उपजिलाधिकारी वरुणा अग्रवाल, बीडीओ कालसी उर्मिला बिष्ट, शिवाख्य फाउंडेशन की डायरेक्टर श्वेता, ऑपरेशनल मैनेजर नीलू, डॉ. नमिता, डॉ. अनिला, हिताक्षी, सुपरवाइजर शारदा, अल्पना, बीना, फूल आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!