आंदोलनकारियों ने विधायक और बॉबी पंवार को सुनाई खरीखोटी

उत्तरकाशी(आरएनएस)। बड़कोट पेयजल पंपिंग योजना के लिए बड़कोट में शनिवार को जहां नगरवासियों का अनिश्चितकालीन धरना 45वें दिन भी जारी रहा। वहीं अनशन स्थल पर पूर्व सैनिक प्रवीन सिंह रावत पांचवे दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे। धरना स्थल पर पहुंचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और बॉबी पंवार के समक्ष आंदोलनकारी ने अपनी नाराजगी जताई। शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल आंदोलनकारियों से अनशन स्थल पर अनशन स्थगित करवाने पहुंचे। आंदोलनकारियों ने उनसे पंपिंग योजना स्वीकति तथा मई-जून के पानी का बिल माफ करने की मांग रखी। आंदोलनकारियों ने विधायक से कहा कि यदि प्रदेश सरकार के पास बड़कोट की पेयजल पंपिंग योजना के लिए 72 करोड़ रुपये नहीं हैं तो प्रदेश सरकार बड़कोट पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को मांग पत्र प्रस्ताव भेजे। और बड़कोट पेयजल योजना की टोकन मनी स्वीकृत करें और साथ ही आंदोलनकारियों ने एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री को मिलने विधायक के नेतृत्व में देहरादून जाने की बात कही।