आंधी-तूफान से एक आवासीय मकान की छत उड़ी

नई टिहरी(आरएनएस)। भिलंगना ब्लॉक के सौंराल गांव में आंधी-तूफान से एक आवासीय मकान की छत उड़ गई। इस दौरान घर में रहे परिवार से किसी तरह मकान से बाहर निकलकर जान बचाई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार देर शाम घनसाली से सटे सौंराल गांव निवासी विमला देवी अपनी दो बहुओं और पोतों के साथ घर के अंदर थी। अचानक तेज आंधी से उनके घर की छत उड़ गई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित विमला देवी ने बताया कि, छत क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर रखा खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया। कहा कि, आशियाना छिन जाने से अब उनके समक्ष रहने का संकट पैदा हो गया है। प्रभावित महिला ने सरकार और प्रशासन से मदद के गुहार लगाई है।