आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साधा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पर निशाना

हिम्मत है तो दिल्ली मॉडल पर मुझसे बात करें या बहस करें : प्रभात कुमार

देहरादून। आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा। आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार देहरादून पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली से उत्तराखंड आकर मनीष सिसोदिया झूठ बोल रहे हैं। उन में हिम्मत है तो दिल्ली मॉडल पर मुझसे बात करें या बहस करें। प्रभात कुमार ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के सफेद झूठ के खिलाफ उत्तराखंड में घर-घर जाकर विरोध जताएंगे। कहा कि वह आप की पोल खोलकर रख देंगे। प्रभात ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया ने आम आदमी सेना की बात नहीं सुनी तो इंक अटैक के लिए तैयार रहें।

error: Share this page as it is...!!!!