आजमगढ़ के न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी की कार सीज
ऋषिकेश(आरएनएस)। मुनिकीरेती में पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस अभी तक सांसद, पूर्व विधायक और एसडीएम की कार को सीज कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने आजमगढ़ के न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी की कार को भी सीज कर दिया है। वाहन पर मजिस्ट्रेट अंकित होने और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान रामझूला से ऋषिकेश आ रही एक कार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर रोका गया। निजी कार पर मजिस्ट्रेट अंकित होने पर पुलिस ने चालक सौरव सिंह से पूछताछ की। पूछताछ में सौरव ने बताया कि उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ हैं। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि कार रीता सिंह के नाम पर हैं। सौरव ने बताया कि रीता उसकी माता का नाम है। पुलिस ने यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की कार को सीज कर भद्रकाली चौकी में खड़ा कर दिया है। मालूम हो कि, कुछ दिन पहले मुनिकीरेती पुलिस दिल्ली सदर के एसडीएम और ज्वालापुर के पूर्व विधायक की कार को भी नियमों का उल्लंघन करने पर सीज कर चुकी है। हाल ही में यूपी स्थित कानपुर के सांसद की कार का भी पुलिस ने चालान किया है। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि सौरभ न्यायिक मजिस्ट्रेट पिता का निजी वाहन लेकर दोस्तों संग यहां घूमने पहुंचा था। नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस ने कार को सीज किया है।