‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर कृष्ण कला फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ‘अमृत कला महोत्सव’ कत्थक नृत्य का वर्चुअल माध्यम से किया आयोजन
शिमला(आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर कृष्ण कला फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ‘अमृत कला महोत्सव’ कत्थक नृत्य का आयोजन गुगल मीट के माध्यम से किया गया। जिसमें देश के जाने माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें सर्वप्रथम कविता पाठ का आयोजन हुआ। कविता पाठ में रविन्द्र सिंह अरोड़ा ,अलका मिश्रा ,जगदीश मीणा, दानिश मोहम्मद, कुसुम, खुशबू ने देश भक्ति की कविताएं सुनाई जो देश भक्ति से ओत – प्रोत थी। आगे कत्थक नृत्य की कड़ी में सबसे पहले पवन कुमार थिरकन नृत्यशाला शिमला के कलाकार व सहायक आचार्य कत्थक नृत्य ( जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला ) ने तीन ताल में अपनी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी व खूब तालियां बटोरी। तथा उनसे शिष्यों ( अविरल, मीनाक्षी, उज्वला व रुबीना ) ने माखनलाल चतुर्वेद की कविता पुष्प की अभिलाषा पर आधारित संरचना पर नृत्य प्रस्तुत किया और अपनी कला का लोहा मनवाया। तत्पश्चात देश के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रदेश व देश के बड़े कलाकारों ने इस अवसर पर अपनी हाजरी दर्ज की। कृष्ण कला फाउंडेशन अध्यक्षा अनु सिन्हा ने अंत में सभी कलाकारों का धन्यवाद किया।