पिकअप चालक की लापरवाही से व्यक्ति की मौत

आरएनएस सोलन (परवाणू) : थाना परवाणू के अंतर्गत पिकअप चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत का मामला आया है। जानकारी के अनुसार राजकुमार (46 वर्ष) पुत्र करतार सिंह निवासी मकान न. 36 गांव इस्लामनगर माजरी डाकघर सी.आर.पी.एफ. तहसील कालका जिला पंचकूला, हरियाणा  वर्ष के बयान पर मामला दर्ज किया गया गया है। राजकुमार ने अपने बयान में बताया की वह चंदेल फिलिंग स्टेशन कोटी के तेल के टैंकर न. एचपी 64 सी – 0669 में हेल्पर का काम करता है।  बीती शाम को अपने तेल के टैंकर में ऊना से कोटी समय करीब 06:30 बजे आया जहां टैंकर चालक गुरपाल सिंह (44 वर्ष) पुत्र बावा सिंह रिहाइश गांव कीरतपुर, डा. बसौलां, तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा ने तेल का टैंकर खाली करने के लिए कोटी (चंदेल फिलिंग  स्टेशन) पर लगा दिया। उसके बाद गुरुपाल टैंकर से नीचे उतरकर फिलिंग स्टेशन के थोड़ा बाहर सड़क की तरफ चला गया, जिसके बाद राजकुमार ने कुछ लोगों कहते सुना की गुरुपाल का एक्सीडेंट हो गया है। जिस पर राजकुमार दौड़ कर बाहर गया तो देखा कि गुरुपाल सिंह पिकअप नम्बर एचपी 64 ए -5196 के पिछले टायर के पास पड़ा था तथा उसकी टांग से खून निकल रहा था। इसने गुरपाल सिंह को पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि इस पिकअप ने मुझे पिछले हिस्से से टक्कर मार दी तथा मैं गिर गया व यह पिकअप मेरे ऊपर चढ़ गई। पिकअप चालक विजय कुमार  चंदेल फिलिंग स्टेशन में ही ड्राइवर का काम करता है  तथा वह बिना हेल्पर के ही लापरवाही से गाड़ी बैक कर रहा था। फिलिंग स्टेशन के इन  कर्मचारियों ने मिलकर गुरपाल सिंह को गाड़ी में डाला तथा सेक्टर-6 पंचकूला हरियाणा ईलाज हेतू ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पिकअप चालक विजय कुमार के द्वारा लापरवाही से गाड़ी बैक करने के कारण हुआ है, जिसमें गुरपाल सिंह की मृत्यु हो गई है।  इस संबंध में थाना परवाणू में धारा 304 ए, 279, आईपीसी के अंतर्गत सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। 

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version