आईजीएमसी शिमला से आए चिकित्सको के एक दल ने किया सिविल अस्पताल राजगढ़ का दौरा
आरएनएस राजगढ़। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थय विभाग द्वारा तैयारियां आरभं कर गई है। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी मैडिकल कॉलेज शिमला से चिकित्सको की एक टीम ने सिविल अस्पताल राजगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते तैयारियों का जायजा लिया। इस दल में शिमला के नोडल अधिकारी डा. बलबीर वर्मा के साथ डा. बीआर ठाकुर शामिल थे। डा. बलवीर वर्मा ने बताया कि तीसरी लहर की तैयारियों के लिए राजगढ़ अस्पताल को कोविड केयर हेल्थ सेंटर बनाकर यहाँ 10 बेड लगाएं जाएंगे। इसके लिए 10 बेड में ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए जाएंगे। डा. बलबीर ने बताया कि इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर से भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था और जिला में कहाँ-कहाँ कोविड सेंटर खोलने है पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है इसलिए उन्हें अधिक खतरा है। इसी खतरे को मध्यनजर रखते हुए राजगढ़ में 2 से 3 बेड बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजगढ़ में डेडीकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर खुलने से दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को राजगढ़ में ही सुविधा मिलेगी और यदि उनकी तबियत अधिक खराब हो जाती है तो उन्हें सराहं, नाहन या अन्य कोविड सेंटर में 108 के माध्यम से भेज दिया जाएगा। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए लागतार मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और भीड़ से बचने की सलाह देते हुए अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया।