आज रेलटेल के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका, तगड़े मुनाफे के लिए लोगों ने किया 6.64 गुना सब्सक्राइब!

नई दिल्ली ,18 फरवरी । सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का आईपीओ 16 फरवरी से खुल चुका है और आज 18 फरवरी को इसके लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। अभी तक इसके आईपीओ को 6.64 गुना बोलियां चुकी हैं। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में बिक्री के लिए 819.24 करोड़ रुपये मूल्य के 6,11,95,923 शेयर जारी किए जाने है। इसके मुकाबले 40,64,63,940 शेयरों की बोली प्राप्त हो चुकी है। यानी इसका सब्सक्रिप्शन 6.64 गुना हो चुका है।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के वर्ग में 2.96 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 2.63 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के वर्ग में 10.55 गुना अधिक अभिदान मिला है। यह सार्वजनिक निर्गम कुल 8,71,53,369 शेयर का है। इसमें आवेदन मूल्य 93-94 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। कंपनी कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाए चुकी है। इस आईपीओ में 18 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है। इस आईपीओ का आकार 819 करोड़ रुपये का है।


शेयर करें