आज का राशिफल 31 अगस्त

कैसा रहेगा आपका दिन का राशिफल
31-Aug-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
जीवन की कठिनाइयों के कारण मन में हीन भावना न लायें. अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें. पूर्वाग्रहवश मन में सगे-संबंधियों के प्रति नकारात्मकता न पालें. महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाही न करें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय => बंदरों को गुड़ चने खिलाएं।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
भावनाओं पर नियंतण्ररख दायित्वों के प्रति सजग हों. उच्छृंखलता महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एकाग्रता का अभाव पैदा करेगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. आलस्य का त्याग करें. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय => किसी को फ्रूट जूस पिलाएं।

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
आकांक्षाओं की पूर्ति अपेक्षित है. प्रतिभाएं दुनिया के सामने आएंगी. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी. विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाईयां संभव. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 9

आपके लिए उपाय => किसी गरीब बच्चे को कॉपी, किताब या स्टेशनरी का कोई सामना दें।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
निकटस्थ संबंधों में मधुर संवाद से अपनी सुन्दर छवि बनाएं. कुछ महत्वपूर्ण अभिलाषाओ की पूर्ति के आसार हैं. सामान्य दिनचर्या के साथ व्यतीत हो रहे जीवन में उत्साह का अभाव. क्रोध पर नियंत्रण रखें. ==> शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय => घर या ऑफिस में पानी रखने की जगह पर फूल भी रखें।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
असमाजिक व तामसी प्रवृतियों के व्यक्तियो से निकटता किसी कठिनाई में डाल सकता है. अत: उनसे दूरी बना कर रखें. किसी सहकर्मी के खराब व्यवहार से कष्ट संभव. मधुर वाणी का प्रयोग करें. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय => पानी में शक्कर और नमक मिलाकर पीएं।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
कोई मुद्दा विवाद का कारण बन सकता है. अच्छा हो कि परिजनों के अनुकूल चलने की चेष्टा करें. उच्चस्तरीय संबंधों से निकटता का लाभ मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 4

आपके लिए उपाय => किन्नरों को पान खिलाएं।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. मित्रवत संबंधों का लाभ प्राप्त होगा. आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव. भावावेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. स्वभाव मधुर बनाएं. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय => गुनगुने पानी से गरारे करें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
शासन-सत्ता के लोगों से निकटता बढ़ेगी. नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य सिद्धि होने के आसार हैं. परिवारिक वातावरण सुखद व उत्साहपूर्ण होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में मनोवांछित सफलता मिलेगी. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय => हनुमान जी के मंदिर में लाल ध्वजा (झंडी) दान दें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
आपकी महत्वाकांक्षाएं सफलता की राह पर संघर्ष हेतु प्रेरित करेंगी. कार्य क्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता का लाभ उठायेंगे. परिजनों के दुख-सुख के प्रति मन चिन्तित होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय => पानी में थोड़ी सी तंबाकू मिला कर कांटेदार पेड़-पौधे में डाल दें।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
अपने कद व गरिमा के अनुरूप व्यावहारिक जगत में चलने का प्रयत्न करें. राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी. अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंधों में मधुरता लाने का प्रयास करें. घर में खुशहाली रहेगी. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय => तिल और गुड़ खाएं।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंधों की मधुरता बढ़ेगी. शासन -सत्ता में पकड़ मजबूत होने के साथ-साथ आय के नए भी साधन सुलभ होंगे. ग्रहों की अनुकूलता से लाभांवित होंगे. आय में वृद्धि होगी. ==> शुभ रंग : सुनहरा शुभ अंक : 3

आपके लिए उपाय => किसी लंगड़े या अपंग व्यक्ति की मदद करें।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
कुछ नई प्रबल इच्छाएं आपको उद्वेलित करेंगी. परिश्रम द्वारा नये अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. शासन-सत्ता के सहयोग से कार्यक्षेत्र के अवरेाध समाप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ेगी. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय => बेडशीट, टेबल क्लॉथ या चेयर कवर चेंज करें।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *