आज का दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, कुशल, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक: सतपाल महाराज

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है, यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशवासी देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं और कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीरता के साथ लड़ाई लड़ी। पूरा देश उन अमर शहीदों को नमन कर रहा है। यह बातें उन्होंने विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को विजय दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज रहे। उन्होंने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।