ईंट भट्टे पर लेबर सप्लाई करने के नाम पर धोखाधड़ी

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। ईंट भट्टे पर लेबर सप्लाई करने के नाम पर भट्टा स्वामी के साथ धोखाधड़ी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी अक्षांश चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक ईंट भट्टे में साझेदार है। चार से 7 फरवरी के बीच भट्टे पर लेबर सप्लाई करने के नाम पर मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल निवासी कुछ लोगों ने उससे 3.15 लाख रुपये पेशगी ले ली लेकिन भट्टे पर मजदूर नहीं भेजे। आरोपियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने किराये के नाम पर तीन हजार रुपये और मांगे। जो डिजिटल माध्यम से दिए गए। पीड़ित का कहना है कि उसके बाद भी आरोपियों ने ईंट भट्टे पर मजदूर नहीं भेजे।

शेयर करें
Please Share this page as it is