
नैनीताल। प्रतापपुर गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। आग इनती विकराल थी कि एक के बाद एक करके सात झालों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में दो बकरियों समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकंलन किया। प्रतापपुर नंबर-4 निवासी रमेश सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। मंगलवार की देर रात उनके झाले में अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर पड़ोस के लाल चंद, लल्लन, भरत, सिरिस, रामगोपाल एवं गोपाल कुमार के झालों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना दमकम विभाग को दी। जिसने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जिसमें लगभग आठ लाख का नुकसान हुआ। बुधवार को विधायक पुष्कर सिंह धामी एवं तहसीलदार यूसुफ अली ने राजस्व टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीडि़तों को प्रशासन की ओर से 3800-3800 रुपए की आर्थिक सहायता आदि जरुरी सामान दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि अग्निंकाड की चपेट में आने से सात झाले, दो बकरियां एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया है।





