आदिबदरी में शराब की दुकान खुलने के प्रस्ताव का हो रहा विरोध

चमोली(आरएनएस)। गैरसैंण विकासखंड के आदिबदरी में अंग्रेजी शराब की दुकान के खुलने का विरोध प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आदिबदरी मंदिर में 11 माह धार्मिक यात्रा और पर्यटन चलता रहता है। ऐसे में इस स्थान पर शराब की दुकान खोले जाने का पुरजोर विरोध किया जायेगा। व्यापार संघ आदिबदरी के मंदिर समिति अध्यक्ष जेपी बहुगुणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कलम कोहली, प्रधान यशवंत भंडारी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष जेपी बहुगुणा , पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख बृजेश कुंवर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शराब की दुकान खोलने का विरोध करने की बात कही। वही दूसरी ओर आबकारी विभाग निरीक्षक जयवीर सिंह का कहना है कि अभी दुकान खोलने का केवल प्रस्ताव है।


Exit mobile version