आबादी क्षेत्र में नहीं खुलने देंगे ट्रंचिंग ग्राउंड
ऋषिकेश। गुमानीवाला ग्रामसभा के रूसाफार्म में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए आवंटित भूमि के विरोध में ग्रामीण पिछले 18 दिनों से धरने पर डटे हैं। जनजागरूकता के लिए क्षेत्र में रैली निकाल रहे हैं। रविवार को रैली में जुटी महिलाओं ने कहा कि आबादी के बीच कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनने देंगे। संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से रूसाफार्म, अमित ग्राम में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने पर महिलाएं और युवा बैठे हैं। रविवार को आंदोलन के 18वें दिन क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली अमित ग्राम, गुर्जर प्लाट, रूसाफार्म आदि क्षेत्रों से होकर गुजरी। इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। रैली धरना स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मानवेंद्र सिंह कंडारी, रंजीत थापा ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में अधिक से अधिक समर्थन जुटाने के लिए रविवार से हर रोज जनजागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया है। धरने पर डटी महिलाओं ने ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए अन्यत्र भूमि आवंटित करने की मांग की है। मौके पर पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा, पुरूषोत्तम बडोनी, एनएल सेमवाल, धर्म सिंह, रमजान, मोहम्मद रफी, मनवीर भंडारी, रुकमा व्यास, सुमति रावत, रीना रांगड़, प्रेम सिंह रावत, सुशीला, बसीर, अनिल, संदीप कुड़ियाल, सावित्री, पार्वती, पूजा, रश्मि बंगवाल आदि मौजूद रहे।