कोरोना से प्रभावित कार्मिकों को मिलेगी 1 हजार की आर्थिक सहायता

रुद्रपुर। जिला पर्यटन विकास अधिकारी डीके गौतम ने कहा अपर सचिव पर्यटन व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद् के निर्देश पर कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन उद्योग से जुड़े पंजीकृत इकाईयों के कार्मिकों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रति कर्मचारी 1000 रुपये दिए जायेंगे।
इसके अलावा पूरे जनपद में परिवहन विभाग में पंजीकृत चालकों, संस्कृति विभाग में पंजीकृत लोक कलाकारों, जिला खाद्य विभाग में पंजीकृत इकाईयों होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों में कार्यकरत कर्मचारियों, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में पंजीकृत इकाईयों होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों, पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, गैस्ट हाउस, रैस्टोरेन्ट, होम स्टे के कार्मिको को विभाग की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा वर्तमान में परिवहन विभाग में पंजीकृत 481 चालकों, संस्कृति विभाग में पंजीकृत 88 लोक कलाकारों, जिला खाद्य विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग में पंजीकृत इकाईयों होटल, रैस्टोरेन्ट, ढाबों में कार्यरत 131 कर्मचारियों, पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेन्ट, होम स्टे के 452 कार्मिकों को पर्यटन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा जिन्हें यह आर्थिक सहायता नहीं मिली है वे संबंधित विभाग में संपर्क कर सकते हैं।