
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा के तहत टांडा जंगल में रहने वाले दस परिवारों को विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रदेश सरकार की संचालित योजना के तहत सोलर पैनल बांटे। साथ ही सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया। कहा प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ग्रामीणों सहित दूरदराज के कस्बों तक विकास के अलावा राहत देने का प्रयास कर रही है। सोमवार को विधायक ठुकराल ने कहा जीरो टोलरेंस की मोदी और त्रिवेंद्र सरकार विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। इसमें गरीब परिवारों को स्वावलंबी बनाने के लिए सौर ऊर्जा घर-घर ऊर्जा अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें जंगली इलाकों में रहने वाले हर व्यक्ति तक इस योजना का लाभ मिले और घर तक रोशनी की किरण पहुंचे। इसके लिए सरकार ने सबसे पहले ऐसे ही इलाकों को चिह्नित किया है। विधायक ने परिवारों को सोलर पैनल सहित खाद्य सामग्री भी बांटी। यहां आनंद शर्मा, अमित रस्तोगी, बंटी कोली, विशाल मेहरा, विधायक प्रवक्ता आशीष छाबड़ा, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर रहे।



