पेंशन में देरी से दिव्यांग हो रहे परेशान
रुड़की। सरकार से मिलने वाली डेढ़ हजार रुपये महीने की दिव्यांग पेंशन के अलावा कमाई का कोई दूसरा साधन नहीं। लेकिन इस बार दिसंबर में आने वाली दिव्यांग पेंशन का पैसा आधी जनवरी बीतने के बाद भी उन्हें नहीं मिला है। पैसा पास न होने से कई दिव्यांग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को डेढ़ हजार रुपये महीने की पेंशन दी जाती है। यह पेंशन मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर महीने में तीन तीन महीने की चार किस्तों में दिव्यांगों के बैंक अकाउंट में आती है। जन दिव्यांग सहायता ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि इस बार दिसंबर में आने वाली पेंशन का पैसा अभी तक दिव्यांगो के खाते में नहीं पहुंचा है। दिव्यांग रवि, अजय कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि अक्सर मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में उनकी पेंशन बैंक में आ जाती थी। इस बार जनवरी का तीसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन पिछले साल की चौथी और आखिरी किस्त उनके खातों में अभी तक नहीं आई है।
दिव्यांग सतेंद्र, दिग्विजय, प्रदीप कुमार का कहना है कि कुछ दिव्यांग ऐसे हैं, जिनके परिवार के दूसरे सदस्य भी पैसा कमाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी दिव्यांग हैं, जिनके पास आजीविका के लिए सरकार से मिलने वाली पेंशन के अलावा दूसरा कोई सहारा नहीं है। पेंशन न आने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उन्हीं को हो रही है। लक्सर एडीओ (समाज कल्याण) अंशुल राठी ने बताया कि लक्सर में दस हजार से अधिक लोगों को समाज कल्याण विभाग से दिव्यांग, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन मिलती है। इस बार दिसंबर 2022 में दी जाने वाली आखिरी किस्त का बजट कोषागार से पास होने में देरी हुई है।