पेंशन के लिए बजट दिए जाने पर राज्य आंदोलनकारियों ने जताई खुशी
ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारियों ने पेंशन के लिए बजट दिए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने सीएम से प्रदेश में भू कानून लागू करने और 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने की मांग उठाई।
शनिवार को नगर निगम के स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार में राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक आयोजित की। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से बहुत सी अपेक्षाएं हैं। उनके द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की तीन महीने से रुकी हुई पेंशन के लिए बजट दे दिया गया है, जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने प्रदेश में हिमाचल की तर्ज पर भू कानून बनाने, राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी घोषित करने, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने आदि की मांग की। मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, बलबीर सिंह नेगी, युद्धवीर सिंह, राजेश्वरी कंडवाल, उर्मिला डबराल, लक्ष्मी कंडवाल, जयंती नेगी, मुन्नी ध्यानी आदि उपस्थित रहे।