दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता से मारपीट कर रात्रि में ही घर से निकाला

रुड़की। दहेजलोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट कर रात्रि में ही घर से निकाल दिया। विवाहिता किसी तरह अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने गोरा शक्ति एप पर शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार लंढौरा निवासी एक युवती की शादी 1 साल पूर्व टोडा अहतमालपुर के युवक के साथ हुई थी। विवाहिता के परिजनों का कहना है कि शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़कर दान दहेज दिया था लेकिन शादी के दूसरे दिन से ही विवाहिता की सास ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इस दौरान विवाहिता को एक बच्ची हुई जो कि मात्र 1 माह की है लेकिन इसके बावजूद भी ससुराली आए दिन विवाहिता के साथ प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट करते आ रहे है। हद तो तब हो गई जब विवाहिता के ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर रात्रि के समय ही उसे घर से निकाल दिया। इस दौरान विवाहिता ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ घर ले आए। परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति एप पर शिकायत की है। अब देखना होगा कि ऐप के जरिए पुलिस पीड़ित विवाहिता की किस तरह से मदद कर पाती है और ससुरालियों को सबक सिखाती है।